गन्ना मूल्य घोषित न होने पर आंदोलन की चेतावनी
रुडकी। चीनी मिलों का नया पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न किए जाने पर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने गहरी नाराजगी जताई है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन को पत्र भेजकर गन्ना मूल्य घोषित न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। हरिद्वार जिले की तीनों चीनी मिलों में नया पेराई सत्र शुरू हो चुका है। पर अभी तक सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं कर पाई है। सरकार की इस लेटलतीफी पर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने कड़ा रोष जताया है। मोर्चा के पदाधिकारी प्रधान सतवीर सिंह, दुष्यंत चौधरी, संदीप कुमार, चौधरी नरेंद्र सिंह, सतवीर झबरेड़ी ने इसे लेकर सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार के अलावा गन्ना आयुक्त और गन्ना मंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि पिछला पेराई सत्र समाप्त होने के बाद 6 महीने बीत चुके हैं। इतने लंबे समय में गन्ने का भाव तय नहीं कर पाने से किसानों के प्रति सरकार की लापरवाही साफ आ रही है। किसानों को यही जानकारी नहीं है कि वह अपनी फसल किस भाव से मिलों को बेच रहे हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर गन्ने का भाव पिछले साल से बढ़ाकर घोषित करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने लापरवाही बरती तो मोर्चा पूरे जिले में इसे लेकर आंदोलन करेगा।