गणपति सेवा संघ ने लिया गंगा में मूर्ति विसर्जित नहीं करने का निर्णय
हरिद्वार। गणपति सेवा संघ ने गंगा में गणपति की मूर्ति विसर्जित नहीं करने का निर्णय लिया है। गणपति सेवा संघ के विजय भंडारी ने बताया कि सर्वसम्मपति से गणपति को गंगा में विसर्जित नही करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए घर में स्थापित गणपति को गंगा में विसर्जित करने के बजाए गंगा स्नान कराकर पुन: घर में रखें। गणपति सेवा संघ द्वारााषिकुल मैदान में आयोजित किए जा रहे गणपति महोत्सव में समाजसेवी डा़विशाल गर्ग, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, आशुतोष शर्मा, नवीन अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, संदीप अग्रवाल व संजना आदि ने गणपति की आरती कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समाजसेवी डा़विशाल गर्ग ने कहा कि गणपति सेवा संघ द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले गणपति महोत्सव का भव्य आयोजन हरिद्वार का मान बढाने के साथ बाल प्रतिभाओं में ऊर्जा भरने का कार्य करता है। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा गणेशोत्सव का मंच बाल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। श्री राम विद्या मंदिर की प्राचार्य बबीता अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस दौरान एक्स वाई जेड डांस गु्रप की अदिति, सोना, दिव्या, ओजस्वी, वर्षा, अदिति, दक्षिता, आराध्या, पवनी, गौरी, वंशिका, परी, दिव्यांशी, दृष्टि, प्रजा, शगुन, ईशा, खुशी, राधिका, ओम, शिवा, सक्षम आदि तथा संजना डांस ग्रुप, श्री राम विद्या मंदिर, रवि थापा डांस ग्रुप, डीआर सीनियर डांस ग्रुप आदि के बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मंडल के अशोक पाराशर, पंकज अरोड़ा, गुरजीत ग्रेवाल, ओमप्रकाश माटा, हनी शर्मा, कीमती लाल, सुदेश, पूजा आदि मौजूद रहे।