जीएओयू ने उठाई मांग: कोटद्वार से हो चारधाम यात्रा की वापसी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीएमओयू ने कोटद्वार से चारधाम यात्रा की वापसी करवाने की मांग की है। कहा कि इससे जहां युवाओं को बेहतर रोजगार मिलेगा वहीं, क्षेत्र का भी विकास होगा। सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस दौरान यूनियन ने सतपुली से व्यासघाट-देवप्रयाग की सड़क के चौड़ीकरण की भी मांग उठाई।
इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कहा कि यदि चारधाम यात्रा की वापसी की योजना श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार से की जाती है तो इससे क्षेत्र के अन्य पर्यटक स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा। जिसमें श्री सिद्धबली मंदिर, कंडोलिया मंदिर, खिर्सू पर्यटक सर्किट, ज्वाल्पा देवी, ताड़केश्वर, भैरवगढ़ी मंदिर आदि शामिल है। साथ ही क्षेत्रीय युवाओं को भी बेहतर स्वरोजगार उपलब्ध होगा। कहा कि सरकार को लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण पर भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस मार्ग के निर्माण से रामनगर से हरिद्वार भी यात्रा आराम से की जा सकती है। यूनियन ने सतपुली से व्यासघाट-देवप्रयाग सड़क के चौड़ीकरण की मांग उठाई। कहा कि यदि मार्ग को डबल लेन कर दिया जाता है तो मार्ग से देवप्रयाग के साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश व देहरादून का सफर आसान होगा।