गर्भवती महिलाओं को आयरन युक्त खाद्य सामग्री वितरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में परिषद् की महिला विंग की ओर से एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर 5 गर्भवती महिलाओं को खून की अल्पता को दूर करने के लिए आयरन युक्त खाद्य सामग्री प्रदान की गई।
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर में आयोजित कार्यक्रम का विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अंथवाल ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं में रक्त की कमी पायी जाती है, इसको दूर करने के लिए जो एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने परिषद् के रचनात्मक कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी अक्सर हो जाती है, इसके लिए आयरन युक्त आहार जैसे गुड़, चना, अंकुरित मूंग, खजूर, सोयाबीन, मौसमी फल, हरी सब्जिया इत्यादि आहार लेना चाहिए। परिषद् के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने कहा कि रक्त अल्पता को दूर करने के लिए नियमित रूप से लोहे की कढ़ाई में सब्जी बनानी चाहिए। परिषद् की ओर से पूरे देश में एनीमिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया। इस मौके पर 5 गर्भवती महिलाओं को आयरन युक्त आहार सोयाबीन की बड़ी, मूंग, गुड़, चना, खजूर, फल, बिस्कुट आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल, सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती पूनम नैथानी, राजेंद्र जखमोला, राजदीप माहेश्वरी, विष्णु कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, श्रीमती मीरा मित्तल, राकेश चमोली आदि उपस्थित थे।