गर्भवती महिलाओं की 100 दिनों तक स्वास्थ्य जांच की जाएगी
रुद्रप्रयाग। आने वाले छह महीनों के भीतर ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव होना है उनकी 100 दिनों तक स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके लिए आशा, एएनएम व संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनकी जांच करेंगी।
साथ ही 60 साल से ऊपर के पेंशनधारी बुर्जुग की भी देखभाल की जाएगी। कलक्ट्रेट में बैठक के दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है उनमें सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसका अनुश्रवण स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन किया जाएगा। कोविड को देखते हुए 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे सभी पेंशनधारी भी संवेदनशील आयु वर्ग में आते हैं इसलिए इनकी भी प्रतिदिन स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बुर्जुग की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। कहा कि ऐसी सभी गर्भवती महिलाएं, जिनका प्रसव अगले 6 माह में होना है, उनकी 100 दिनों तक नियमित जांच की जाएगी। संबंधित क्षेत्रों की आशा, एएनएम तथा आशा कार्यकत्री को इसके आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी तथा हीमोग्लोबिन का स्तर न्यून है, उनके स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास भी किए जा रहे हैं।