स्थापना दिवस पर दिखी गढ़ संस्कृति की धूम
लोक कलाकार सोसाइटी की ओर से मनाया गया स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लोक कलाकार सोसाइटी का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। उन्होंने युवाओं से प्रदेश की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम में तेरा मंदिर मां दियू जल्यू मेरा भी मन उजालु वे.. सहित कई मनमोक गीतों की प्रस्तुति दी गई। राकेश रौथाण ग्रुप ने गढ़वाली लोक सांस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी। लोक कलाकार महासंघ के कलाकारों ने भस्मासुर नृत्य प्रस्तुत किया। बीरेंद्र भंडारी ने पलायन पर गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी, चंद्रमोहन जसोला आदि मौजूद रहे।