भजन प्रतियोगिता में गढ़ गोरिल रहा पहले स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लॉक के अंतर्गत भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रथम दिवस से चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हो गया है।
मंदिर समिति द्वारा आयोजित भजन प्रतियोगिता में 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गढ़ गोरिल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3100 व चल बैजंती को हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य नवीन ममगांई ने बताया कि प्रत्येक नवरात्रि में समिति के द्वारा विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां पर आयोजित होते हैं। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, सचिव सतीश, आयोजक समिति उपासक मंडल देहरादून के अध्यक्ष राजेंद्र जुयाल, सचिव दुर्गा जुयाल, स्थानीय समिति के अध्यक्ष नवीन जुयाल, सलाहकार अनसूया प्रसाद, दिल्ली सभा के अध्यक्ष जनार्दन जुयाल, महासचिव द्वारिका जुयाल आदि सभी समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद व्यापित किया। कहा कि आप समय-समय पर इन कार्यक्रमों में उपस्थित होकर मां का आशीर्वाद अवश्य लेते रहें। मंदिर समिति आपका सदैव इस प्रांगण में हार्दिक स्वागत करती है। बताया कि कल नवमी को हवन के बाद ही इस शारदीय नवरात्रि का अनुष्ठान समापन हो जाएगा। उसके बाद सभी भक्तों के लिए प्रत्येक नवरात्रि की भांति विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।