कोटद्वार-पौड़ी

गढ़वाली गीत मैं गिंणू छौं 14 दिन का यू-टयूब पर विमोचन

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एनपी फिल्मस के बैनर तले कोरोना महामारी पर गढ़वाली गीत मैं गिंणू छौं 14 दिन का फिल्मांकन किया गया। गीत का पूर्व मंत्री सुरेन्द्र्र ंसह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने यूट्यूब चैनल पर विमोचन किया।
  नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र ंिसंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी जूझ रहा है। यह महामारी भारत में भी तेजी से फैल रही है।  कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एनपी फिल्मस के बैनर तले मैं गिणू छौं 14 दिन को लेकर फिल्माया गया गीत सराहनीय पहल है। गीत में कोरोना महामारी के दौरान की कठिन परिस्थितियों को शानदार ढंग से दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गीत लोगों को जागरूकता के लिए प्रेरित करते है तथा लोक संस्कृति के संरक्षण एवं सम्बद्र्धन में सहायक होते है। गीत के गायक एवं लेखक प्रदीप छाबा ने कहा कि कोरोना काल के संकट में लोगों ने किन परिस्थितियों में रहकर महामारी का सामना किया है, उक्त गीत में उकेरने का प्रयास किया गया। खासकर विवाह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को बारीकी से प्रस्तुत किया गया है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, पार्षद विपिन डोबरियाल, विवेक शाह, प्रवेन्द्र सिंह रावत, लोक कलाकार सूरज कोटनाला, सपना भारती, राम जलम सिंह नेगी, विपेश चन्द, अनिल नौडियाल, विक्की जुयाल, जितेन्द्र भाटिया, सतपाल सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बलवीर सिंह रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!