गढ़वाल आयुक्त 25 को करेगें योजनाओं की समीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अध्यक्ष राजस्व परिषद द्वारा राजस्व विभाग के मुख्य कार्यकलापों में प्रतिभाग करेगें। साथ ही न्यायिक/कार्यालय कार्यों का संपादन करेंगे। आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला योजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, सीएम हेल्प लाइन, ई0 ऑफिस, ई0 कलक्ट्रेट, सीपीग्राम, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, पीएम स्वनिधि, सीएम डेस बोर्ड, पीएम किसान योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना/सौर स्वरोजगार योजना एवं अन्य बिदुंओं पर समीक्षा बैठक करेंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।