गढ़वाल आयुक्त ने शासन को भेजी जिला पंचायत पौड़ी में हुई अनियमितताओ की जांच रिर्पाेट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला पंचायत पौड़ी में हुई वित्तीय व निर्माण कार्यों की अनियमितता पर शासन स्तर से जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंचायतीराज सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने कहा कि गढ़वाल आयुक्त ने जिला पंचायत पौड़ी में हुई अनियमितताओ की जांच रिर्पाेट शासन को भेजी है। जिसका विभागीय स्तर पर परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षण के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रविवार को पंचायतीराज सचिव उत्तराखंड शासन हरि चंद्र सेमवाल ने जिला पंचायत पौड़ी के आवासीय भवन का लोकार्पण के दौरान कहा कि आवासीय भवन के निर्माण से अधिकारी-कर्मचारियों की आवासीय समस्या दूर हो जाएगी। भवन में रहने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। पत्रकारों से बातचीत में सेमवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के सदनों में प्रतिनिधि के पति या अन्य कोई व्यक्ति प्रतिभाग नहीं कर पाएगा। कल्जीखाल ब्लाक में बीपीडीपी की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के पतियों की मौजूदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सदन अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधियों व हमें स्वयं भी जागरुक होने से इसे रोका जा सकता है। शिकायत का आधार बनेगा, तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। जिला पंचायत पौड़ी की बैठको का आयोजन नहीं होने के सवाल पर सचिव ने कहा कि अन्य जिलो में ऑनलाइन बैठकें हो रही हैं। नियमित बैठकों के लिए जल्द ही शासन स्तर पर आदेश जारी किए जाएंगे।
बिना नक्शा पास किए हुआ भवन निर्माण
पौड़ी। पंचायतीराज सचिव हरि चंद्र सेमवाल से अधिवक्ता अशोक बिष्ट व करण रावत ने मुलाकात की। अशोक बिष्ट ने बताया कि जिला पंचायत पौड़ी का नवनिर्मित आवासीय भवन बिना नक्शे के बनाया गया है। जिस पर जिला विकास प्राधिकरण ने 8 लाख कर जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों की दोषपूर्ण कार्यशैली पर संबंधित से ही जुर्माने की राशि वसूली जाय। साथ ही कार्रवाई भी अमल में लाई जाय। उन्होंने पाबौ ब्लाक की ताल ग्राम पंचायत में प्रधान की नियुक्ति विवाद में कार्रवाई की मांग भी की।