गढ़वाल एक्सप्रेस संचालन को ट्रेन के आगे पटरी पर किया प्रदर्शन
नागरिक मंच, कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति सहित अन्य संगठनों ने किया प्रदर्शन
जल्द गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन नहीं होने पर दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोरोना काल के दौरान बंद की गई गढ़वाल एक्सप्रेस के पुन: संचालन की मांग को लेकर नागरिक मंच, कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति सहित अन्य संगठनों ने रेल रोको आंदोलन चलाया। इस दौरान सदस्यों ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के आगे पटरी पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। सदस्यों ने जल्द ट्रेन का संचालन नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई थी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नागरिक मंच, वरिष्ठ नागरिक संगठन, कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति सहित अन्य संगठनों से जुड़े सदस्य कोटद्वार रेलवे स्टेशन में एकत्रित हुए। यहां सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कोटद्वार की अनदेखी का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि कहा कि कोरोना काल में कोटद्वार से संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद पूरे देश में बंद पड़ी रेल सेवाओं को दोबारा शुरू कर दिया गया। लेकिन, कोटद्वार से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि गढ़वाल के युवा सैनिक सरहदों से लेकर संपूर्ण भारत में तैनात हैं। ऐसे में गढ़वाल एक्सप्रेस संचालन नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने के लिए शहरवासियों को कोटद्वार से नजीबाबाद की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को होती है। कहा कि गढ़वाल एक्सप्रेस के नाम पर सरकार ने सिद्धबली एक्सप्रेस प्रारंभ की है। लेकिन, इसका क्षेत्रीय जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। संगठनों ने जनता की सुविधा को देखते हुए जल्द गढ़वाल एक्सप्रेस संचालन की मांग उठाई। इसके उपरांत सदस्यों ने करीब 12 बजे नजीबाबाद से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के आगे खड़े होकर प्रदर्शन किया। आंदोलन को देखते हुए रेलवे स्टेशन में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व कोटद्वार पुलिस की विभिन्न टीमें तैनात की गई थी। जीआरपी की टीम का नेतृत्व हरिद्वार से पहुंची जीआरपी की अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती कर रही थी। पुलिस व जीआरपी के सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से आंदोलन पर नजर बनाए हुए थे। हालांकि संगठनों ने लोकतांत्रित ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद संगठनों ने मौके पर मौजूद तहसीलदार मंजीत सिंह के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर चंद्र प्रकाश नैथानी, नागेंद्र उनियाल, अतुल भट्ट, गोविंद प्रसाद डंडरियाल, विवेक अग्रवाल, लाजपत राय भाटिया, विजय माहेश्वरी, आरपी पंत, केएस चौहान, राकेश लखेड़ा, गोपाल बंसल, प्रवेश नवानी, शकुंतला चौहान, महावीर सिंह रावत, संजय मित्तल, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र भाटिया, सत्यनारायण नौटियाल, केपी खंतवाल सहित बड़ी संख्या में संघर्ष समिति से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।