जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिले के व्यासघाट-सिल्सू-श्री डांडानागराजा मोटर मार्ग का जल्द ही सुधारीकरण होगा। मोटर मार्ग का सुधारीरकण होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने लोेक निर्माण विभाग के सचिव को पत्र भेजकर जल्द ही मोटर मार्ग का जल्द ही सुधारीकरण करने के निर्देश दिए हैं। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है।
बता दें कि ग्राम सुधार सभा सिल्सू के पदाधिकारियों ने बीते दिनों गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर पौड़ी जिले के व्यासघाट-सिल्सू-श्री डांडानागराजा मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की थी। इस दौरान ग्राम सुधार सभा सिल्सू के सदस्यों ने गढ़वाल सांसद को बताया था कि बजट के अभाव के चलते मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मोटर मार्ग निर्माण के दौरान गांव का पैदल मार्ग भी मलबा गिरने से पूर्ण रूप से अवरूद्ध हो गया था। ग्राम सुधार सभा सिल्सू के सुशील देसवाल, सूरज मणी ने बताया कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने लोनिवि के सचिव को जल्द ही मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण करने के निर्देश दिए है।