उत्तराखंड

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने की केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जनपद चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर गुणवत्ता के साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीत राशि के अनुरूप आवासों का निर्माण कार्य किए जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण मानकों के अनुरूप किया जाय। गढ़वाल सांसद ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है और चारधाम यात्रा हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है। सभी अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। हम सभी को तीर्थयात्रियों के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार रखते हुए अतिथि देवों भव: की भावना से उनका अभिनंदन करना चाहिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि विगत वर्ष में मनेरगा के तहत लक्ष्य से अधिक मानव दिवस सृजित किए गए है। इस वर्ष अप्रैल माह में 28475 मानव दिवस सृजित कर लिए गए है। दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत गठित 4549 समूहों में से 4256 का बैंक लिंकेज के साथ ही 3327 समूहों को रिवाल्विंग फंड भी दिया गया है। पीएम आवास ग्रामीण के तहत विगत वर्ष में 1378 में से 1365 आवास पूर्ण हो गए है और इस वर्ष 1808 आवास निर्माण का लक्ष्य है। जबकि पीएम आवास शहरी में 1491 में से 1131 आवास पूर्ण हो गए है। पीएमजीएवाई के तहत 31 सड़कों में से 29 सड़कों का स्टेज-1 तथा 41 सड़कों में से 30 सड़कों का स्टेज-2 का कार्य पूर्ण हो गया है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 96़75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए है। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में रिनोवेशन व ब्रांडिग कार्य किए गए है। एनएचएम के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत 2791 संस्थागत प्रसव हुए है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य योजनाओं की प्रगति से भी विस्तार में अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश मैखुरी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, पीपलकोटी नगर पंचायत अध्ययक्ष रमेश बण्डवाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश डिमरी, बद्रीनाथ विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष मोहन नेगी व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, डीडीओ डा़महेश कुमार, सीएमओ डा़राजीव शर्मा, सीईओ कुलदीप गैरोला तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!