गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह ने ली अफसरों की बैठक

Spread the love

 

रुद्रप्रयाग। पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को विकास भवन में अफसरों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक ली। विभागवार प्रगति समीक्षा करते हुए उन्होंने अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी योजनाओं पर निर्धारित समय और गुणवत्ता के साथ कार्य करें ताकि जनता को अधिक लाभ मिल सके। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने सड़क निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, जल जीवन मिशन में द्वितीय फेज के कार्यों की प्रगति समीक्षा में जल संस्थान और जल निगम के ईई को जनसंख्या के आधार पर द्वितीय फेज में टैंक निर्माण के साथ ही अन्य जरूरी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की और 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराते हुए कार्य करने वाले व्यक्तियों का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, षि एवं उद्यानीकरण के क्षेत्र में मोटे अनाज एवं लोकल प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान देने, स्वास्थ्य विभाग को यात्रा में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को लाभ मिले। सांसद ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर संतोष जताया। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सांसद को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन कराते हुए विकास कार्य संपादित किए जाएंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, ब्लक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, डीएफओ अभिमन्यु, सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सीएमओ ड एचसीएस मार्तोलिया सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *