गढ़वाल राइफल्स व अरेवा नोएडा पहुंची सेमीफाइनल में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में चौथे दिन क्वाटर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान गढ़वाल राइफल्स व अरेवा नोएडा ने बेहतर प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
स्व. शशिधर भट्ट की स्मृति में राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चौथे दिन के मैच का शुभारंभ गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार मेजर (एमटी) शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। पहला मैच गढ़वाल राइफल्स व देहली कस्टम के मध्य खेला गया। जिसमें गढ़वाल राइफल्स ने देहली कस्टम को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गढ़वाल राइफल्स की तरफ से एंजिल रावत ने तीन व अमन ने एक गोल किया। देहली कस्टम की तरफ से नितिन ने एक गोल किया। दूसरा मैच पौड़ी पैंथर व अरेवा नोएडा के मध्य खेला गया। जिसमें अरेवा नोयडा ने पौड़ी पैंथर को 2-1 से पराजित किया। मैच का शुभारंभ मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने खिलाड़ियों का परिचय करवाते हुए किया। काफी रोमांचक मुकाबले में अरेवा नोएडा की तरफ से फईद डिनों ने एक व हाजिम ने एक गोल किया। पौड़ी पैंथर की तरफ से राहुल ने एक गोल किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अरूण भट्ट ने बताया के गुरूवार को दो क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोटद्वार एफसी व जयपुर एलाइट, दूसरा मुकाबला वेलासिटी चंडीगढ़ व दून सिटी एफसी के मध्य खेला जाएगा।