गढ़वाल राइफल्स के रिक्रूट की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल राइफल्स के रिक्रूट की ट्रेनिंग के दौरान एक आकस्मिक मौत हो गई। लैंसडौन पुलिस ने रिक्रूट के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया।
लैंसडौन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि रिठूर गांव तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी 20 वर्षीय नवीर्न ंसह पुंडीर पुत्र धनवीर सिंह पुण्डीर की गढ़वाल राइफल्स के टे्रनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा था। गत सोमवार को सायं एडवांस टे्रनिंग के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे लैंसडौन के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि मृतक नवीन के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। नवीन की ट्रेनिग अगस्त माह में पूर्ण होनी थी।