गढ़वाल सांसद कल से जनपद भ्रमण पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत 30 और 31 अगस्त को जनपद भ्रमण पर रहेगें। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास करेगें।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद तीरथ सिंह रावत 30 अगस्त को प्रात: 9 बजे सतपुली से प्रस्थान कर 10 बजे पौड़ी सर्किट हासस पहुंचेंगे। 11 बजे जिला पंचायत सभागार पौड़ी में गुरूपूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद बांजखेत कल्जीखाल पहुंचकर बांजखेत से ग्राम हसूड़ी तक मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात विकासखंड भवन कल्जीखाल में महिला मंगल दलों को सामान वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सांय को सर्किट हाउस पौड़ी में कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। सांसद श्री रावत 31 अगस्त को प्रात: 9 बजे पौड़ी से रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3 बजे रूद्रप्रयाग से प्रस्थान कर 4 बजे श्रीनगर गढ़वाल में कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। 1 सितम्बर को सांसद प्रात: 10 बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।