गढ़वाल सांसद कल से क्षेत्र भ्रमण पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत रविवार से 25 फरवरी तक जनपद भ्रमण पर रहेंगे। प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद तीरथ सिंह रावत 21 फरवरी को सांय 4 बजे चैरास श्रीनगर गढ़वाल पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। 22 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे मा. सांसद श्रीनगर गढ़वाल में पत्रकार मित्रों से बातचीत एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें। इसके बाद सर्किट हाउस पौड़ी पहुंचेंगे। 23 फरवरी को सांसद प्रात: साढ़े 11 बजे सर्किट हाउस पौड़ी में पत्रकार मित्रों से बातचीत एवं कार्यकर्ताओं से भेंट कर दोपहर साढ़े 12 बजे पौड़ी में एक समारोह में सहभाग करेंगे। रात्रि विश्राम सतपुली में ही करेंगे। 25 फरवरी को प्रात: 9 बजे सतपुली से प्रस्थान कर 11 बजे पोखरी पहुंचकर राजकीय इंटर कालेज पोखरी विकासखंड दुगड्डा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दोपहर 1 बजे पोखरी से प्रस्थान कर नालीखाल, कस्याली, काण्डी, भृगुखाल में जनसम्पर्क करते हुए सांय 5 बजे देहरादून पहुंचेंगे।