गढ़वाल विवि प्रशासन ने की छात्रों की परीक्षाएं स्थगित
कोविड़-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया फैसला
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड़ में लगातार बढ़ते कोविड़-19 के मामलों को लेकर विभिन्न छात्र संगठन परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहें थे। इसको लेकर छात्रों ने अपना विरोध भी दर्ज किया था।
छात्र नेताओं का कहना था कि विवि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इस संदर्भ मेंं जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मियां और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने डीएम, एसडीएम और एसएसपी को ज्ञापन भेजकर विवि के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की थी। छात्रों की मांग को देखते हुए गुरूवार को गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में विवि प्रशासन की बैठक आहुत की गई। जिसमें प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और छात्रों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खण्डूडी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विवि के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए 24 अप्रैल के बाद होने वाली परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक की पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जायेगी। डॉ. खण्डूडी ने बताया कि परीक्षाओं को पुन: प्रारंभ करने की तिथि को 15 दिन पहले घोषित की जायेगी। इसके साथ ही छात्रावासों में रह रहें छात्रों और शोधार्थियों को मुख्य छात्रावास अधीक्षक द्वारा उचित निर्देश जायेगें। उन्होंने कहा कि छात्रवासों में रह रहें छात्रों और विवि में ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी सरकार की गाइडलाइन का पूर्णत: से अनुपालन करेंगे। साथ ही इस अवधि मेंं शिक्षक, कर्मचारी अपने सक्षम अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्यालयों, परिसरों की पढ़ाई का कार्य ऑनलाइन ही घर पर रह कर ही सम्पन्न करेंगे। डॉ. खण्डूडी ने बताया कि कोविड़-19 से सम्बंधित अवकाश की अवधि के दौरान कोई भी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। समय-समय पर विवि प्रशासन आदेश निर्गत करता रहेगा।