श्रीनगर गढ़वाल(। गढ़वाल विवि के 15 इनोवेटिव छात्रों का चयन आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ई-समिट के लिए हुआ है। इन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में विवि के रिसर्च एवं इनक्यूबेशन विंग्स से मजबूत मेंटरशिप मिली, जिससे उनका आत्मविश्वास और प्रोजेक्ट क्वालिटी दोनों निखरे। रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल (आरडीसी) के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे का ई-समिट एशिया के सबसे बड़े छात्र-संचालित बिजनेस कॉन्क्लेव में गिना जाता है, जहाँ उभरते उद्यमियों, निवेशकों, वेंचर कैपिटलिस्ट और उद्योग विशेषज्ञों का संगम होता है। इस समिट में एनईसी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ, वर्कशॉप और उच्च स्तरीय स्पीकर सेशन शामिल हैं, जो छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की भावना को बढ़ावा देते हैं। ऐसी प्रतिष्ठित गतिविधियों में भागीदारी से गढ़वाल विवि के छात्रों को उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा और वे राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे। विवि के टेक्नोलॉजी प्री-इनक्यूबेशन सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. दिगार सिंह, डॉ. रोहित महर, डॉ. भास्करन और डॉ. वरुण बर्थवाल ने चयनित छात्रों को रणनीतिक और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्रों के चयन पर कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह, कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोडी, वित्त अधिकारी डॉ. संजय ध्यानी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी. गुसाईं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं।