वालीबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल विवि की टीम बनी चैम्पियन
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के स्टूडेंट वेलफेयर सेक्शन की ओर से ओपन वालीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि की टीम चैम्पियन रही। प्रतियोगिता में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य श्रीनगर के आस-पास के संस्थानों और विभागों के छात्रों और शिक्षकों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने, अपने दैनिक जीवन में उत्साह और टीम भावना विकसित करने तथा दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि के लिए प्रेरित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। स्पोट्र्स क्लब के सहयोग से तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता में एनआईटी के आदित्य को सर्वश्रेष्ठ अटैकर, गढ़वाल विवि के पुलकित को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और गढ़वाल विवि के देवेन्द्र को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में वालीबॉल क्लब श्रीनगर और एनआईटी उत्तराखंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में डांग चौरा ए टीम ने द्वितीय और एनआईटी उत्तराखंड की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसएसबी के डीआईजी सुभाष चंद नेगी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)