19 मार्च से शुरू होगा गढ़वाल विवि का वार्षिकोत्सव : प्रो. नेगी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने अंतर संकाय व अंतर महाविद्यालय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं की तिथि तय कर दी है। बुधवार को गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि 19 से 22 मार्च तक वार्षिकोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर गढ़वाल विवि ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएसडब्ल्यू नेगी ने कहा कि 19 से 20 मार्च को बिड़ला परिसर की अंतर संकाय सांस्कृतिक व शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जबकि 21 से 22 मार्च तक गढ़वाल विवि से संबद्ध महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालयी शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कहा कि वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। प्रतियोगिता के लिए 10 स्कूलों की टीमों का गठन किया गया है। प्रो. नेगी ने बताया कि 21 मार्च को रामलीला मैदान श्रीनगर से बिड़ला परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल तक छात्र-छात्राओं के द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार वृहद स्तर पर सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय के टिहरी, पौड़ी परिसर समेत देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य संबद्ध संस्थान भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस आयोजन के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत गायन, शास्त्रीय नृत्य, प्रश्नोत्तरी, वाद विवाद, पेटिंग समेत अलग-अलग 17 प्रतियोगिताओं के लिए 14 समितियां बनाई गई हैं। (एजेंसी)