15 को होगा गढ़वाली नाटक का मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 15 नवंबर को जीतू बगडवाल गढ़वाली नाटक का मंचन किया जायेगा। इसके लिये विद्यालय में दस दिवसीय रंगमंच की कार्यशाला आयोजित की गई है। प्रशिक्षण एनएसडी त्रिपुरा से डिप्लोमा धारक उमंग खुगशाल द्वारा दिया जा रहा है।
भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस दस दिवसीय रंगमंचीय कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को उच्चारण, संवाद संप्रेषण, अभिनय आदि की बारीकियां सिखाई जा रही है। साथ ही प्रशिक्षुओं को अभिव्यक्ति, संवाद अदायगी और नाटक की अन्य बारीकियों का अभ्यास करवाया जा रहा है। प्रधानाचार्य प्रभा बहुगुणा ने बताया कि रंगमंच कार्यशाला छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगी। जो भविष्य में उनके बेहतर नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के समापन के अवसर पर 15 नवंबर को स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जीतू बगडवाल नामक गढ़वाली नाटक मंचित किया जायेगा। शैलेंद्र तिवारी द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन उमंग खुगशाल कर रहे हैं। प्रशिक्षक उमंग ने बताया कि नाटक गढ़वाल के प्रसिद्ध नायक जीतू बगड्वाल के जीवन पर आधारित है। इसमें जीतू की वीरता के अलावा उनके जीवन के अन्य अनछुए पहलूओं को भी दिखाया जायेगा। नाटक का संगीत निर्देशन शिक्षिका भावना भट्ट करेंगी। कार्यशाला निर्देशक प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी प्रो. डीआर पुरोहित हैं।