श्रीनगर गढ़वाल : एमजी गढ़वाली फिल्म के बैनर तले गढ़वाली फिल्म एैगी क्या की शूटिंग श्रीनगर के आस-पास क्षेत्रों में की जायेगी। फिल्म के निर्देशक मदन गडोई ने बताया कि फिल्म के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में निर्देशन किया जायेगा। जिमसें नौजवान युवा नशे की लत में अपने भविष्य के साथ ही अपने परिवार को भी बर्बाद कर देते हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह बिष्ट, विमल बहुगुणा, अरूण नेगी, सुनीता, मुकेश नौटियाल आदि शामिल है। (एजेंसी)