गढ़वाली काव्य गोष्ठी का आयोजन किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से समाजसेवी पं. दीनदयाल नवानी की स्मृति में आयोजित गढ़वाली काव्य गोष्ठी में कवियों ने गढ़वाली कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों का मन मोहा।
बालासौड़ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल नवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मंच के महासचिव जनाद्र्धन प्रसाद ध्यानी ने पंडित दीनदयाल नवानी के व्यक्ति एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अघोषित सवंतत्रता संग्राम सेनानी बताया। कहा कि उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए क्वेटा वर्तमान पाकिस्तान में गढ़वाल सभा की स्थापना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि नागेन्द्र उनियाल ने विचार मंच द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा कि मंच जनहित में कार्य कर रहा है। इस दौरान गढ़वाली कवि महेन्द्र जदली, विनोद सामंत, चंद्र प्रकाश नैथानी, जगदीश प्रसाद डंगवाल, भगवती प्रसाद कण्डवाल, श्रीकांत नौगांई, राकेश मोहन ध्यानी, रमेश चन्द्र ने गढ़वाली कविता की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी, सुरेन्द्र लाल आर्य, प्रकाश कोठारी, शिव प्रकाश कुकरेती, शंकद दत्त गौड़, राजेन्द्र प्रसाद पंत, ललन बुड़ाकोटी, सुभाष नौटियाल, श्याम प्रसाद कोटनाला, राकेश मोहन सुन्दरियाल, अतुल भट्ट, वीके थपलियाल, राजेन्द्र कुामर वर्मा, डॉ. रमेश चंद्र नैथानी आदि मौजूद थे।