वन क्षेत्र में बनी मजार पर गरजा बुलडोजर, की गई ध्वस्त
लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत गिवईस्रोत में बनी थी मजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवई बीट में मौजूद एक मजार को ध्वस्त कर दिया है। सोमवार सुबह पुलिस, प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मजार पर बुलडोजर चलावाया गया।
वर्तमान में प्रदेश सरकार की ओर से वन विभाग को वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं। जिसके तहत वन विभाग व प्रशासन पिछले कुछ दिनों से गिवईस्रोत के समीप बनी मजार के दस्तावेज खंगाल रहे थे। इसके लिए बकायदा आसपास के लोगों से भी मजार के दास्तावेज उपलब्ध होने पर उन्हें प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने की भी बात कही गई थी। लेकिन, प्रशासन को मजार के सबंध में कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं हुए। मजार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर प्रशासन ने सोमवार को इसे ध्वस्त करने की योजना बनाई। प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवाड़ी ने बताया कि शासन के आदेश पर वन क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मजार के संबंध में कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे यह प्रतीत होता हो की मजार दशकों पुरानी है। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के नेतृत्व में टीमें मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मजार को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। हालांकि किसी भी व्यक्ति ने मजार तोड़े जाने का विरोध नहीं किया।