ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जीपीडीपी का प्लॉन ऑनलाइन तैयार करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खंड विकास अधिकारी की ओर से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के वार्षिक प्लान के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ग्राम सभाओं में जाकर जीपीडीपी का प्लॉन ऑनलाइन तैयार करने के निर्देश दिए गए।
द्वारीखाल ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी सुश्री आतिया परवेज ने कहा कि दो अक्टूबर से 31 जनवरी के मध्य वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना तैयार की जानी है। ग्राम पंचायतों की बैठकें 13 अक्टूबर से शुरू होंगी व इन बैठकों में योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम सभाओं के विकास से संबंधित योजना तैयार करें। योजना के बारे में जानकारी देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में योजना से संबंधित बोर्ड तैयार किए जाएंगे, जिसमें ग्राम पंचायतों की जनसंख्या व अन्य महत्वपूर्ण बातों को अंकित किया जाएगा। ग्राम सभाओं की बैठक के लिए 15 दिन पूर्व एजेंडा जारी कर दिया जाएगा। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मनमोहन सिंह बिष्ट, जयकृत सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, रवि अरोड़ा, मोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।