ग्राम सभा कांडा पहुंचे एसडीएम, ग्रामीणों की सुनी समस्यायें

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली।
उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के तहत सतपुली तहसील के गा्रम सभा कांडा मल्ला पहुंचे। पहली बार उपजिलाधिकारी के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। एसडीएम के साथ जयहरीखाल ब्लॉक के पंचायत मंत्री, कृषि और राजस्व विभाग के कर्मचारी थे।
पहली बार गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी के सामने ग्राम सभा के लोगों ने अपनी समस्यायें रखी। एसडीएम ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जबकि अन्य समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को आदेशित किया। मुख्यमंत्री के गांव से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर यह ग्राम सभा स्थित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 में ही उत्तराखंड को खुले में शौच मुक्त होने का दावा किया था परन्तु इस ग्राम सभा में आज भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की हवा या बादल आने पर ही गांव में अंधेरा छा जाता है। ग्राम सभा में राजस्व विभाग की चौकी तो बनी है, लेकिन अभी तक राजस्व उपनिरीक्षक वहां नहीं बैठते है। जिस वजह से ग्रामीणों को 30 किलोमीटर तक गाड़ी बुक करके जाना पड़ता है। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने ग्रामीणों को पटवारी चौकी में जल्द ही पटवारी की तैनाती करने का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *