जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने दिया डीएम कार्यालय में धरना

Spread the love

दीपक जोशी पर लगाये गये आरोप खारिज करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर लगाये गये आरोपों को खारिज करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगों में गौर नहीं किया गया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा।
उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले गुरूवार को जनपद पौड़ी में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सभी निराधार हैं, उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई और जांच को बंद किया जाना चाहिए। संगठन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि संगठन ने निर्णय लिया है कि अगर प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप और जांच को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही खारिज नहीं किया गया तो संगठन देशव्यापी हड़ताल करने के लिए तैयार है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाए जा रहा है। सरकार द्वारा यदि दीपक जोशी के विरूद्ध की जा रही जांच वापस नहीं ली गई तो पूरे उत्तराखंड में उग्र आंदोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में दिवाकर धस्माना, सोहन रावत, संजय नेगी, रेवती डंगवाल, प्रेमचंद ध्यानी, कुलदीप रावत, कुलदीप राणा, रमेश चन्द्र गोड़ियाल, दीपक, रविंद्र भरद्वाज, दीपक गैरोला, दीपक कोठारी, दीपक नेगी, जयदीप रावत, लक्ष्मण रावत, मनवर रावत, कुलदीप राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *