गैस एजेंसी कर्मचारी के साथ मारपीट में मुकदमा दर्ज
रुडकी। गैस एजेंसी पर गैस लेने पहुंचे कुछ युवकों के साथ एजेंसी कर्मचारी की कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपित एक बार तो वहां से चले गए, लेकिन शाम के समय एक बार फिर आरोपित वहां पर पहुंचे तथा कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित मौके पर बाइक छोड़ खेतों के रास्ते फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने पांच नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव लिब्बरहेड़ी स्थित इंडेन गैस सर्विस पर नौकरी करने वाले मनोज उर्फ पवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह गैस एजेंसी पर अपना काम कर रहा था तभी कुछ युवक वहां पर आए तथा उससे अभद्रता करने लगे उसके द्वारा मना करने पर सभी मारपीट पर उतर आए। जिसके बाद उसने एजेंसी के भीतर जाकर अपनी जान बचाई। शाम के समय वह एजेंसी के बाहर खड़ा हुआ था तभी आरोपी वहां पर पहुंचे तथा उसके साथ मारपीट करने लगे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने जब मामला देखा तो उन्होंने भी आरोपितों को ललकारा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर पहुंचे देख आरोपी अपनी बाइक छोड़ खेतों के रास्ते फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित लक्की, सिद्धार्थ, आकाश, अर्जुन तथा साहिल खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।