बेस अस्पताल श्रीनगर में गेट पास व्यवस्था शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों पर बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए नये साल के पहले दिन गेट पास की सुविधा का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा मरीजों के तीमारदारों के साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के लिए भी सुविधाजनक रहेगी। गेट पास की सुविधा मिलने से अस्पताल में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पायेगा। मरीजों को गेट पास भर्ती पंजीकरण के दौरान भर्ती काउंटर से दिये जायेंगे। (एजेंसी)