घटिया निर्माण सामग्री से बनायी जा रही सड़कें-सेठी
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने बैठक कर लोकनिर्माण विभाग पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयुक्त करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। व्यापारियों का आरोप है कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे सड़कें बनने के साथ ही उखड़ना शुरू हो गयी हैं। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने कहा कि अभी हाल ही में बनी सड़के उखड़ने लगी है। भीमगोडा पुल से हाइवे जाने वाली सड़क, सन्तसरोवर मार्ग जाने वाली बंधे की सड़क, खड़खड़ी भीमगोडा में अधूरी बनी सड़को की बजरी जगह जगह से उखड़ रही है। बाकी शहर में सड़के बनाने से पहले लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही से घटिया सामग्री से बन रही सड़को की जांच के बाद ही अन्य सड़को का निर्माण होना चाहिए। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि कुंभ मेला शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। शहर की खुदी सड़के अभी तक नही बनी हैं। जगह जगह गे हैं, जिससे लोग चोटिल हो रहे है। तमाम सड़को का निर्माण अधूरा है। जो सड़के बनी है वो अभी से उखड़ने लगी हैं। घटिया सामग्री से बनी सड़को की जांच होनी चाहिए। कुंभ के नाम पर लीपापोती का कार्य कर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उखड़ती सड़को का पुन: निर्माण किया जाना चाहिए। घटिया सामग्री से बनी सड़के हल्की सी बारिश आने पर पूरी तरह उखड़ जाएंगी। बैठक में मुख्य रूप से सचिन कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मपाल शर्मा, मोनू शर्मा, दीपक राणा, सोनू चौधरी, प्रवीण कुमार, रवि कुमार, हैप्पी, रिंकेश शर्मा, दीप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।