गांव में घुसे मगरमच्छ को गंगा में छोड़ा
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर में उस समय अफरातफरी मच गई जब बच्चों को रास्ते में एक मगरमच्छ दिखाई दिया। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ कर गंगा में छोड़ा। शुक्रवार को गांव दिनारपुर स्थित बेगम नदी से एक मगरमच्छ निकलकर गांव के रास्ते में आ गया। गांव में खेल रहे बच्चों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो बच्चों ने शोर मचाया और इधर-उधर भागने लगे। बच्चों के शोर मचाने के बाद वहां ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ दिया गया। सेक्सन अधिकारी राजेश राठौर ने बताया कि नदी से एक मगरमच्छ गांव के रास्ते में आ गया था। मगरमच्छ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।