गो सेवा ट्रस्ट की वर्चुवल बैठक आयोजित
अल्मोड़ा। गो सेवा ट्रस्ट की ओर से वर्चुवल के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिसमें विविध संस्कारों में उपयोग के लिए गोशाला गुरुकुल ज्योली के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को गोमूत्र गोबर और खेती के लिए गोबर की खाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता करते हुए विपिन चंद्र जोशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी पितृ पक्ष के श्राद्धों में लोग गो शाला में गो-ग्रास दे। सड़कों में गो-ग्रास रखने से कटखने बंदरों आवारा जानवरों मोहल्लों की ओर आ रहे हैं। संचालन दया कृष्ण कांडपाल ने किया। यहां पूरन चंद्र तिवारी, किशन गुरुरानी, चंद्रमणि भट्ट, हेम जोशी, मनोज सनवाल, भुवन तिवारी, बद्री विशाल अग्रवाल, पान सिंह शामिल रहे।