जल्द मिलेंगे गौचर पलीटेक्निक को शिक्षक
चमोली। राजकीय पलीटेक्निक गौचर और गैरसैंण में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विधायक अनिल नौटियाल ने प्रदेश के तकनीकि शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने वार्ता की। विधायक अनिल नौटियाल ने मंत्री को बताया कि गौचर पलीटेक्निक जिले का सबसे पुराना संस्थान है। लेकिन वर्तमान दौर में यहां शिक्षकों की कमी के चलते छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गैरसैंण में शिक्षकों की भारी कमी बनी हैं। विधायक नौटियाल ने बताया कि मंत्री उनियाल ने दोनों संस्थानों में शिक्षकों के साथ साथ संसाधनों को मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।