गौचर पालिका सभासदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार
चमोली। नगर पालिका गौचर में गुरुवार को आयोजित होने वाली बोर्ड सभासदों के बहिष्कार के चलते स्थगित हो गई। नगर पालिका के चार सभासदों ने यह कहकर बैठक का बहिष्कार कर दिया कि पालिका में अधिकतर काम सलेक्शन बांड पर किए जा रहे हैं। जिससे पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता निम्न हो गई है। पालिका में निर्वाचित वार्ड सदस्यों की संख्या सात है। गुरूवार को सुबह पालिका सभागार में बोर्ड बैठक शुरू हई। लेकिन इस बीच सभासद अनिल नेगी, देवेंद्र नेगी, मुकेश नेगी और अजय किशोर भंडारी ने सलेक्शन बांड पर काम किए जाने का मामला उठाया। जिसके बाद मामला गरमा गया और चारों सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने वाले सदस्यों ने कहा कि नियमानुसार काम करने वाले ठेकेदारों का लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। यही नहीं नगर पालिका में लगाई गई बिजली सामग्री भी घटिया लगाई गई है। दूसरी ओर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने कहा कि पालिका के अंतर्गत जितने की काम किए गए हैं वह सभी नियम संगत किए गए हैं। कुछ सभासद गलत निर्माण के लिए दबाव बना रहे हैं। लेकिन वो किसी भी दबाव में गलत काम नहीं करेंगी। सभासदों के अड़ियल रवैये के चलते नगर का विकास अवरूध हो रहा है। यही नहीं सभासदों की मांग पर प्रशासन जांच भी कर रहा है। बिष्ट ने कहा कि घटिया बिजली उपकरण के आरोप निराधार हैं।