बारिश से हल्द्वानी मे गौला नदी आई उफान पर

Spread the love

हल्द्वानी)। जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से बुधवार सुबह गौला नदी उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर 20682 क्यूसेक तक पहुंच गया। सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल कर पानी बाहर निकालना शुरु कर दिया। इसके साथ ही नदी के नजदीकी क्षेत्रों को खतरा बढ़ने पर अलर्ट जारी किया गया। हल्द्वानी के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश से बुधवार सुबह पांच बजे गौला अपने पूरे वेग के साथ बहने लगी। गौला बैराज को खतरा होने पर सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल दिए। लगातार तेज बारिश होने पर नदी का जलस्तर बढ़ कर 20682 क्यूसेक पहुंच गया। इस वर्ष मानसून में नदी का यह सबसे ज्यादा जलस्तर है। नदी में पानी ज्यादा होने से बाढ़ जैसे हालात बनने पर निकटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया। किसी भी स्थिति में नदी के नजदीक नही जाने की चेतावनी प्रशासन और सिंचाई विभाग द्वारा जारी की गई। हालांकि देर शाम बारिश कम होने पर नदी का जलस्तर घट कर 12408 क्यूसेक हो गया। लेकिन बैराज की क्षमता से ज्यादा पानी होने पर देर रात तक सभी गेट खुले रहे। नालों से खतरा बढ़ने पर निगम ने की मुनादी बारिश से हल्द्वानी मे बहने वाले नाले भी खतरा बने रहे। जिससे इनके नजदीक रहने वाले लोगो के लिए खतरा बना रहा। जिससे लोग डर के साए मे रहने को मजबूर बने रहे। इसके लिए नगर निगम ने सुबह से ही मुनादी करना शुरू कर दिया। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र मे लगातार हो रही बारिश होने से सभी को सुरक्षित जगह जाने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *