गौ-माता की सेवा का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मानव प्रकृति एवं गौ सेवा समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गौ-माता की सेवा करने से पुण्य मिलता है। इसलिए सभी को इस कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। वर्तमान में मनुष्य नशे की ओर बढ़ रहा है, जो कि चिंताजनक है। सभी को भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करना चाहिए। बैठक में बृजपाल राजपूत को संगठन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, हाथरस में हुई घटना के दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग भी की गई। इस अवसर पर विपिन चौधरी, राजकुमार गुप्ता, पवन रावत, अविनाश कुकरेती, आशुतोष बौंठियाल, अविनाश गुसांई, संदीप सुन्दरियाल, कुलदीप रावत, विभू रस्तोगी, नितिन शर्मा आदि मौजूद थे।