गौरा देवी योजना का लाभ दिलाने की मांग को छात्राओं का प्रदर्शन
बागेश्वर। गौरा देवी योजना का लाभ कई लाभार्थियों को आज तक नहीं मिला है। नाराज छात्राओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द योजना का लाभ दिलाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चौहाना गांव निवासी करिशमा टंगड़िया के नेतृत्व में छात्राएं सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंची। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। करिश्मा का कहना है कि उन्होंने 2019 में इंटर कॉलेज डोबा से इंटर पास किया। इस दौरान उन्होंने नंदा गौरा योजना के लिए समय पर आवेदन भी कर दिया। बीपीएल परिवार से होने के बाद भी उन्हें आज तक योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा कई अन्य छात्राएं हैं, जिन्हें लाभ नहीं मिला है, जबकि इसी विद्यालय से 2020 में इंटर पास छात्राओं को लाभ मिल गया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर योजना का लाभ देने की मांग की है। इस मौके पर अंजू टंगड़िया, नीलम टंगड़िया, यशोदा टंगड़िया, गीता टंगड़िया तथा भगवती रावत आदि शामिल रहे।