गौरादेवी कन्याधन का लाभ न मिलने पर छात्राएं करेंगी अनशन
चम्पावत। गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने पर आप पार्टी ने छात्राओं के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने तीन दिन के अंदर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन में कन्याधन योजना न मिलने पर विजिलेंस जांच की मांग उठाई।
शनिवार को छात्राओं के साथ आप के विधान सभा प्रभारी नेता राजेश बिष्ट के नेतृत्व में छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का पूर्ण लाभ न मिलने पर आक्रोश जताया। आप नेता बिष्ट ने कहा कि योजना के लाभ को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि सरकार से उन्हें 51 हजार राशि का पूरा हक चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह पूरे चम्पावत जिले की छात्राओं के साथ क्रमिक अनशन पर बैठ जाएंगी। इस मौके पर आप संगठन मंत्री विपिन पुनेठा, भास्कर बिष्ट, अंशु राणा, मनीषा मेहता, कुसुम फर्त्याल, राखी, रुचि आदि मौजूद रहीं।