ओपन वर्ग में गौरव व अंकिता रावत दौड़े सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में क्रांस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में गौरव व बालिका वर्ग में अंकिता रावत प्रथम स्थान पर रही।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक धीरेंद्र कंडारी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए, इससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान ओपन बालक वर्ग में गौरव कुमार, अनुज नेगी, आयना खान और बालिका वर्ग में अंकिता रावत, ललिता रावत व निकिता, अंडर-14 बालक वर्ग में सूरज कुमार, अमन खान व गिरीराज, बालिका वर्ग में साक्षी, संजना नेगी व गुंजन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत, लक्ष्मी भट्ट, मान सिंह थापा, गौरव वाल्मिकी, महेंद्र सिंह रावत, राहुल यादव, तेजेंद्र रावत, हेमंत राठी, सिद्धार्थ उनियाल, वीरेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।