भाला फेंक में गौरव व रिया रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विवि में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस दौरान भाला फेंक प्रतियोगिता में गौरव कौशिक व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी अव्वल रहने की सीख दी। कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए। मेहनत करने वाले व्यक्ति को एक दिन अवश्य मुकाम हासिल होता है। इस दौरान बालक वर्ग भाला फेंक में गौरव कौशिक पहले, दीपांशु कौशिक दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रिया ने पहला और हिना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक में उदय प्रथम, गौरव कौशिक द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कनिष्का ने पहला और श्रद्धा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालक ऊंची कूद में गौरव कौशिक प्रथम, आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे।