लंबी कूद में गौरव तो 100 मी. दौड़ में कीर्तिपाल ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न ब्लाकों में संकुल स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में युवा मंडलों ने बखूबी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लम्बी कूद में कल्जीखाल ब्लाक के गौरव थपलियाल प्रथम, पौड़ी के अंकित द्वितीय व एकेश्वर के हिमांशु जोशी तृतीय रहे। महिला वर्ग की बैडमिंटन में कोट ब्लाक की नीलम रावत व पूनम रावत की जोड़ी जीत दर्ज की। 100 मी. दौड में कीर्तिपाल प्रथम, गंगा द्वितीय व रेनुका तृतीय रही।
कंडोलिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने युवाओं में विकास और खेल प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए किये जा रहे इस प्रकार के आयोजनों को जरूरी बताया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें पुरुष वर्ग की वॉलीबाल में पौड़ी ब्लाक के युवा मण्डल कण्डोलिया ने कल्जीखाल के युवा मण्डल ज्वाल्पाधाम को पराजित किया। कबड्डी में देलचैरी कोट ने पाबौ को हराया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को स्थानीय विधायक ने पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में राकेश सिंह कठैत, राजेन्द्र सिंह रावत, व राकेश मोहन निर्णायक रहे। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार, सुभाष शर्मा, सुभाष रावत, सुमित राणा, कविता पंवार, पारस रावत, ज्योति, वर्षा नेगी, अमित बड़थ्वाल, पंकज नेगी, हरिओम ध्यानी, राजीव धस्माना, अभिषेक बमराड़ा, प्रशांत चंद, शिवाक्ष रावत, दीक्षा, कनिष्का नेगी मौजूद रहे।