गौरव सेनानी समिति ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ़ गौरव सेनानी समिति की ओर से आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान समिति ने देश की रक्षा में दिए गए शहीदों के योगदान को सदैव याद रखने का संकल्प लिया।
मंगलवार को गौरव सेनानी समिति के अध्यक्ष कैप्टन श्रीधर प्रसाद केष्टवाल व कैप्टन सत्येंद्र सिंह नेगी ने 17 गढ़वाल के गौरव सेनानियों ने पुंछ मेहर में शहीद हुए सूबेदार अजय सिंह रौतेला, सिपाही विक्रम सिंह व सिपाही योगबर को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने देश की रक्षा में दिए गए शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हवलदार नरेंद्र सिंह सूबेदार दयानंद भट्ट ने सूबेदार अजय रौतेला के बारे में विशेष जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूबेदार अजय रौतेला एक सच्चे देशभक्त व ईमानदार थे और वह अपने यूनिट में काफी कनिष्ठ सूबेदार थे। वह 81 मोटर के कोर्स क्वालिफाइड थे इसीलिए उन्हें विशेष रूप से भेजा गया था। कहा कि वह कारगिल लड़ाई में भी शामिल थे। गौरव सेनानी समिति के सदस्यों ने श्रद्धांजलि के बाद भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।