क्रिकेट टीम में चयन होने पर गौरी गुसाईं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार की गौरी गुसाईं का उत्तराखंड अंडर-15 बालिका क्रिकेट टीम में चयन होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सनराइज क्रिकेट अकादमी द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर निगम मेयर हेमलता नेगी और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने गौरी गुसाईं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गौरी गुसाईं ने कोटद्वार और उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। निवर्तमान मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि गौरी ने यह साबित किया है कि एकाग्रता और कठिन परिश्रम से हर सपना साकार हो सकता है। उन्होंने सभी माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर दें। वहीं क्रिकेट अकादमी के स्वामी व कोच मोहित बिष्ट ने भी गौरी और उसके माता-पिता को बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता साबर सिंह नेगी, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत और सुनील सेमवाल सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।