गौशाला में आग लगने से चार दुधारू पशुओं की मौत

Spread the love

चम्पावत। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्वाला गांव में गौशाला में आग लगने से चार दुधारू पशुओं की मौत हो गई। दो मंजिले में सो रही बुजुर्ग महिला दो बच्चे बाल बाल बच गए। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। पीड़ितों का परिवार दूध बेच और मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। स्वाला के बीडीसी सदस्य हेम चंद्र ने बताया कि रविवार रात दस बजे स्वाला निवासी केशव दत्त पुत्र नित्यानंद भट्ट और केशव दत्त पुत्र डूंगर देव की गौशाला में आग लग गई। बताया कि धुएं से दम घुटने की वजह से दोनों पीड़ितों की दो दुधारू गाय और दो भैंस की मौत हो गई। बताया कि ग्रामीण दीपक चंद्र, प्रकाश सिंह, घनश्याम, नित्यानंद आदि ने आग बुझाई। उनका कहना है कि समय से घटना की जानकारी मिलने से दोमंजिले में सो रही बुजुर्ग महिला और दो बच्चों को बचा लिया गया। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पीआरओ दीपक मुरारी को मौके पर भेज पीड़ितों को आठ और पांच हजार रुपये की फौरी मदद दिलाई। विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को आगे भी हर संभव मदद की जाएगी। उधर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बॉबी ने भी सुबह ही मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला बनाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *