थलीसैंण के रौली गांव में गौशाला क्षतिग्रस्त, तीन मवेशी मरे, मोटर पुल टूटा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारी बारिश से गुरुवार की देर रात को थलीसैंण के रौली गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। बारिश से एक गोशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही मोटर पुल टूटने से आवाजाही भी बंद हो गई है। हालांकि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।
क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक आनंदपाल ने बताया कि बादल फटने से रौली गांव में चंदन सिंह की गोशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें 2 बैल व 1 बकरी की मौत हो गई। साथ ही पीठसैंण-बूंगीधार मोटरमार्ग पर बगवाड़ी के पास लोनिवि के मोटर पुल दोनों तरफ की दीवारें, पीलर टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस पर जिला प्रशासन ने यहां पर वाहनों व पैदल आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है। उन्होंने बताया कि लोनिवि द्वारा उक्त स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। बादल फटने से कृषि भूमि को भी क्षति पहुंची है। क्षति का विस्तार से संवेक्षण किया जा रहा है। इधर, जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. आशीष चौहान ने बताया कि संबंधित एसडीएम व अफसरो को क्षेत्र में राहत बचाव कार्य में तेजी लाते हुए ग्रामीणों को सभी व्यवस्थांए देने के निर्देश दिए है।