चमोली : रविवार रात विकासखण्ड के सुदूरवर्ती गांव बमियाला में आग लगने से एक गोशाला जलकर राख हो गई। रात्रि को बारिश व घना कोहरा छाया रहने से घटना का पता सोमवार सुबह को चल पाया। आगजनी की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है। बमियाला गांव के कृपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात को गांव के प्रेमसिंह की दो मंजिला गोशाला में आग लग जाने से समूची गोशाला जलकर खाक हो गई। कहा कि इन दिनों मवेशियों के डांडा छानियों में रहने के कारण पशुहानि नहीं हुई। अलबत्ता आग से पूरी गोशाला जलकर नष्ट हो गई है। सोमवार को घटना से पीड़ित प्रेम सिंह ने तहसील कार्यालय नारायणबगड़ में घटना के संबंध में सूचना क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को देकर क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा दिलाने की मांग की है। (एजेंसी)