गौशाला निर्माण की मांग की
नई टिहरी। टिहरी जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों मे आवारा घुम रही गायों के लिए पनेथ सिंराई की बंजर भूमि पर गोशाला निर्माण की मांग करते हुये बसपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कोहली ने डीएम को पत्र सौंपा। मांग की है कि लावारिस गायों के लिए पनेथ सिराईं की बंजर भूमि पर 100 नाली जमीन उपलब्ध करवाकर गोशाला बनाई जाय। इससे ग्रामीणों व युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही आय के स्रोत विकसित होंगे।