राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रा.प्रा.वि. सांकरौं के गौतम ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर तहसील के राप्रा विद्यालय सांकरौं के छात्र गौतम ने प्रदेश भर में आयोजित प्रदेश स्तरीय स्पेलिंग जीनियस एवं मैथ्स विजई प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाध्यापिका समेत शिक्षकों ने छात्र को बधाई दी है वहीं क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका कृष्णा असवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम ने पहला स्थान प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि विकासखण्ड व जनपद का गौरव भी बढ़ाया है। शिक्षिका कृष्णा असवाल ने बताया कि रा.प्रा.वि. सांकरौं से लगातार सात वर्षों से प्रतिवर्ष बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं तथा जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। कहा कि इस विद्यालय से इस वर्ष भी दो छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय तथा दो छात्रों का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ। प्रधानाध्यापिका कृष्णा असवाल ने छात्रों की इस उपलब्धि का श्रेय अपनी सहायक अध्यापिका प्रीति कठेत को दिया है, कहा कि शिक्षिकायें अवकाश के दिन भी छात्रों के बेहतर भविष्य को देखते हुये कक्षायें संचालित करती हैं। (एजेंसी)